घरों को कीटाणु रहित करने का आसान और सस्ते उपाय जो आपके घर को शुद्ध कर देंगे।
हमारा घर एक ऐसा कवच है जो हर और से हमे सुरक्षा देता है। घर साफ़ सुथरा कीटाणु रहित हो इसके लिए हम जाने क्या क्या तरकीब अपनाते है। घर को कीटाणु रहित करने के लिए हम बढ़िया से बढ़िया फिनायल , डिटोल आदि खरीदते है। क्या आपको पता है हम बहुत ही कम दाम में अपना घर कीटाणु रहित तो कर लेंगे साथ ही कई वास्तु दोषों को भी ख़तम कर देंगे। कौन कौन से वह तरीके है आइये आपको बताते है। 

नमक ------- पानी में थोड़ा सा समुद्री नमक डाल कर पोछा लगाने से फर्श पर जो कीटाणु होते है वो मर जाते है। यदि हम नमक के साथ थोड़ा नीबू और कपूर मिलाकर पोछा लगाये तो ये और भी असरकारक होता है। नमक़ ,नीबू ,और कपूर के घोल को बाथरूम और रसोई घर की टाइल साफ़ कर सकते है साथ ही इनका इस्तेमाल फिनाइल की जगह भी कर सकते है। कर सकते है। बाथरूम में एक कटोरी में साबुत नमक रखने से हवा में जो कीटाणु होते है वो हवा की नमी के साथ नमक की और आकर्षित होते है और मर जाते है। साबुत नमक घर की नकारत्मक ऊर्जा को साकारत्मक ऊर्जा में बदल देता है।


best information
ReplyDelete