घर में ऐसे लाएं सकारत्मक ऊर्जा जो आपकी खुशियाँ का रास्ता है।
हर कोई चाहता है कि उसका घर ऐसा हो जो सुकून और खुशियाँ से भरा हो। हम अपने खुश रहने के लिए तरह रहने के लिए तरह तरह के उपाय करते है ताकि घर खुशियों और सुकून से भरा हो और उसमे सकारत्मक ऊर्जा का प्रवाह होता रहे। आप भी यदि अपने घर को ऐसी ही सकारत्मक ऊर्जा चाहते है तो ये उपाय आप के बहुत काम आएँगे।महकती रोशनी ---- यदि घर में आप सेंट वाली मोमबत्ती की रोशनी करे तो ये महकती रोशनी आपके तन और मन में शांति और सुकून भर देगी और आपका मन खुश हो जायेगा। यदि ये सेंट फ्लोरल और वनीला की हो तो क्या बात है।
सुन्दर पौधे घर में सजाये ----- पौधें तो आप घर के बाहर सजाते हो पर कुछ सुन्दर पौधें आप अपने घर के अंदर भी सजाये। घर के अंदर पौधें रखने से आप को दोहरा फायदा होगा एक घर की हवा से विषैले तत्व खत्म होंगे और घर की हवा शुद्ध होगी । दूसरा आप के घर में सकारत्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा। सकारत्मक ऊर्जा का मतलब घर में खुशियों का आना है।
घर के दीवारों पर सुन्दर तस्वीरें सजाये। ----- घर की दीवारों पर सुन्दर सुन्दर तस्वीरें मन का तनाव दूर करती है। कुछ वास्तु के अनुसार तस्वीरें जैसे साथ घोड़ों का चित्र जो घर में सकारत्मक ऊर्जा का प्रवाह करते है , को लगाने से घर में सकारत्मक बदलाव आते है जो हमारी ख़ुशी का कारण होते है।
पक्षियों के सुन्दर और मीठी आवाजें ---- घर के आँगन या बरामदे में पक्षियों के लिए खाना और पानी रखे। इससे सुन्दर -सुन्दर पक्षी आपके आँगन में आकर सुन्दर मीठी आवाजों से आपके मन को तो मोह लेंगे साथ ही इनकी मीठी आवाजों से घर में सकारत्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है। पक्षियों को खाना और पानी देने से आपके ग्रह भी मजबूत होंगे जो आपके जीवन को प्रगति की राह पर ले जायेगे।
सजाये अपने घर में फैमिली फोटो ----- अपने घर की एक दीवार पर फैमिली फोटो को जरूर सजाये क्योकि जब जब आप इन फोटो को देखते हो तो आपका मन सुनहरी यादों में चला जाता है। फैमिली फोटो में आपके जिंदगी के अनुभव भी छिपे होते है जो आपके मूड को बूस्ट करते है।
घर में तरह तरह की खुशबों का इस्तेमाल करे --- जैसे हम पूजा करते है तो खुशबूदार अगरबत्ती और धुप जलाते है ताकि हमारा मन इन खुशबू से खुशनुमा हो जाये और इसी खुशनुमा मन से हम ईश्वर से प्रार्थना करते है तो ईश्वर भी हमारी प्रार्थना सुनता है तो यदि हम अपने घर के हर हिस्से में खुशबू का प्रयोग करे तो इन खुशबुओं की अरोमा हमारे मन को कितना खुश कर देगी इस का अनुभव तो इस प्रयोग को अपनाकर किया जा सकता है।
रोज अपने घर में धूप का स्वागत करे ----- घूप हमारे लिए कितनी जरुरी है ये तो आप जानते ही है। घर में धूप का आने का मतलब घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जाओं का प्रवेश करवाना होता है। धूप आपके शरीर के विटामिन डी के स्तर को भी सही रखेंगे जिससे आप बिमारियों से दूर रहेंगे। स्वस्थ शरीर ही खुशहाल जिंदगी का राज है। आप अपने घर में कुछ देर धूप जरूर आने दे।
आकर्षक रंगों का प्रयोग ---- अपने घर में सुन्दर और आकर्षक रंगों का प्रयोग करे क्योकि रंग हमारे मूड और व्यवहार को बहुत प्रभावित करते है। सुन्दर आँखों को प्रिये रंगो को प्रयोग हमारी जिंदगी में सकारत्मक परिवर्तन लाता है। इस लिए अपने घर में परदे ,सोफे ,दीवारों आदि के रंग ऐसे चुने जो आपके मूड को खुशनुमा करे और आपको सुकून दे।
खोले अपने भर की खिड़कियाँ ----- अकसर लोग अपने घर की खिड़कियाँ बंद करके रखते है जिससे घर में ताजी हवा नहीं आ पाती है। बंद खिड़कियों से घर में प्राकर्तिक रोशनी का अभाव होता है। प्राकर्तिक रोशनी से सेरोटोनिन नाम का हार्मोन बढ़ता है हमारे मन को खुश रखने का काम करता है। इसलिए दिन में चाहे थोड़े समय के लिए ही सही अपने घर की खिड़कियाँ जरूर खोले।
व्यवस्थित घर ------- यदि घर व्यवस्थित नहीं है तो ये भी आपके मन को सकून नहीं लेने देगा। आपने घर और घर के चारों और के वातावरण को व्यवस्थित रखे। जब घर व्यवस्थित होगा तो आपके मन को सकून और चैन मिलेगा। यही तो हमारी खुशिओं की वजह है।
No comments:
Post a Comment