कच्चा पपीता गुणकारी रोग भगाये छूमंतर
* कच्चे पपीते से एक प्रकार का दूध जैसा गाढ़ा तरल पदार्थ निकलता है यदि इस तरल पदार्थ को बबासीर के मस्सो पर लग ले तो कुछ ही दिन में ये मस्से सुख कर गिर जायेगे।
* कच्चा पपीता हमारे पाचन तंत्र के लिए बहुत लाभदायक होता है ये गैस , अपच और पेट दर्द में लाभकारी है।
* यदि आप अपना वजन कम करना चाहते है तो नियमित कच्चे पपीते का सेवन खाली पेट सुबह करे इससे कुछ ही दिनों में आप का वज़न कम होने लगेगा।
* पीलिया या लिवर सम्बंधित यदि कोई बीमारी हो गयी है तो कच्चे पपीते का से सेवन बहुत लाभ करता है।
* कच्चा पपीता यूरिन की समस्या को दूर करता है। यूरिन इन्फेक्शन में ये यूरिन के कीटाणुओं को ख़तम करता है।
* कच्चे पपीते का दूध को फोड़े , फुंसी , या खुजली वाली जगह पर लगा लिया जाए तो परेशानियाँ बहुत ही जल्दी ख़तम होती है।
* कच्चे पपीते से मधुमेह रोग में बहुत फायदा होता है ये खून में बढ़ी शर्करा को कम करने के लिए सहायक है।
No comments:
Post a Comment