गोलगप्पे स्वाद में है सबके चाहते सेहत में भी ये काम के
कभी कभी हमारा पेट ख़राब हो जाता है जिसके कारण मुँह में छाले हो जाते है या मुँह आ जाता है ऐसी अवस्था में गोलगप्पे का पानी बहुत फायदा पहुँचता है क्योकि गोलगप्पे में इस्तेमाल होने वाली चीजे जैसे हरी मिर्च , पोदीना , धनिया , जीरा आदि हमारे हाजमे को सही करने में मदद करती है। पेट ख़राब होना मतलब हमारा हाजमा ख़राब होना है।
कभी कभी आप घुटन महसूस करते है या सफर के दौरान आप का जी मिचलाता है तो सफ़र से पहले आप चार पांच गोलगप्पे खा ले तो आप का मन अच्छा हो जायेगा और सफ़र के दौरान आप को कोई परेशानी नहीं होगी।
गोलगप्पे खाने से आप को कब्ज़ की समस्या से मुक्ति मिलेगी क्योकि गोलगप्पे के पानी में जो मसाले मिलाये जाते है वो हमारा हाजमा बढ़ाते है।
गोलगप्पे में तेल का कम इतेमाल होता है इसलिए गोलगप्पे खाने के लिए हमें कैलोरी गिनने की जरुरत नहीं। यानि जो लोग अपना वजन कम करना चाहते है वो गोलगप्पे खा सकते है।
गोलगप्पे खाने का लाभ ही लाभ ही होता है यदि इसका पानी स्वच्छ तरीके से बनाया जाये इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री शुद्ध और अच्छी किस्म की हो तो ये शरीर को फ़ायदा पहुँचती है पर बाजार में बिकने वाले गोलगप्पे और पानी में सस्ती सामग्री कृत्रिम रंग का इस्तेमाल होता है जो की हमारी सेहत के लिए हानिकारक होती है। यदि आप गोलगप्पे खाने के शौकीन है तो गोलगप्पे वहाँ खाये जहाँ इस्तेमाल में होने वाली सामग्री अच्छी किस्म की हो नहीं तो आप अपने घर में भी इनको बना सकते हो।
Ddddxnnnnnnnggccvjhggggf
ReplyDelete💗💗💗💗
Tempo traveller in Ghaziabad
JBL Tempo traveller rental india
Call us 9999029051
20 सीटर Tempo Traveller in Ghaziabad
❣️❣️❣️❣️❣️
Vvvvvvvvvvvbbhjjjjjjjj