कौन सा तौफ़ा है प्यारा आपके प्यारो के लिए
तौफे किसे अच्छे नहीं लगते पर कभी कभी समझ नहीं आता की अपने बच्चों को कौन से उपहार दिए जाए जो उन पर आपके प्यार की ख़ास पहचान बन जाए चलो हम आप को कुछ उपाय सुझाते है जिससे आपका उपहार उनके लिए अनमोल बन जायेगा।
एलबम --- आप अपने बच्चों को सुंदर से एलबम बनाकर या बाजार से खरीद कर दे सकती हो और उनसे अपने यादगार पलों की तस्वीरें लगाने के लिए कहो। इससे जब वो बड़े होंगे तो इन एलबम में सजी यादों की सौगात उनको हमेशा पुलकित करती रहेगी।
अम्यूज़मेंट पार्क का टिकट ---- बच्चो को क़िताबों से पढ़ने की बजाय बाहर घूमना पसंद होता है यदि बच्चों को बाहर किसी अम्यूज़मेंट पार्क या किसी म्यूसियम में ले जाए तो इससे आपका बच्चा बाहर आकर खुश तो होता है साथ ही कुछ सीखता भी है तो नयी नयी जानकारी पता है।
पौधों का उपहार -- छोटे छोटे बच्चों को पेड़ पौधो से यदि लगाव करा दिया जाए तो बड़े होकर पर्यावरण के महत्व को भी समझेंगे। जब बच्चों को सुन्दर सुन्दर फूलो वाले पौधे उपहार में दिए जायेगे और जब जो उनकी देखरेख करेंगे तो उनको अच्छा तो लगेगा साथ ही जब पौधे में सूंदर फूल , फल लगेंगे तो ये उनको उनकी देखरेख का उपहार लगेगा इससे बच्चो में कुछ करने की चाहा जगती है।
पालतू जानवर को घर ला कर -- छोटे छोटे बच्चो को जानवरों से बहुत लगाव होता है ये इन जानवरो को अपने घर का सदस्य जल्द ही बना लेते है साथ ही इकलौते बच्चों के लिए ये जानवर बहुत महत्व रखते है इससे बच्चो में अकेलेपन की भावना नहीं पनपती है। इन पेट्स से बच्चों में दूसरे की केयर करने की भावना आती है।
अम्यूज़मेंट पार्क का टिकट ---- बच्चो को क़िताबों से पढ़ने की बजाय बाहर घूमना पसंद होता है यदि बच्चों को बाहर किसी अम्यूज़मेंट पार्क या किसी म्यूसियम में ले जाए तो इससे आपका बच्चा बाहर आकर खुश तो होता है साथ ही कुछ सीखता भी है तो नयी नयी जानकारी पता है।
पौधों का उपहार -- छोटे छोटे बच्चों को पेड़ पौधो से यदि लगाव करा दिया जाए तो बड़े होकर पर्यावरण के महत्व को भी समझेंगे। जब बच्चों को सुन्दर सुन्दर फूलो वाले पौधे उपहार में दिए जायेगे और जब जो उनकी देखरेख करेंगे तो उनको अच्छा तो लगेगा साथ ही जब पौधे में सूंदर फूल , फल लगेंगे तो ये उनको उनकी देखरेख का उपहार लगेगा इससे बच्चो में कुछ करने की चाहा जगती है।
पालतू जानवर को घर ला कर -- छोटे छोटे बच्चो को जानवरों से बहुत लगाव होता है ये इन जानवरो को अपने घर का सदस्य जल्द ही बना लेते है साथ ही इकलौते बच्चों के लिए ये जानवर बहुत महत्व रखते है इससे बच्चो में अकेलेपन की भावना नहीं पनपती है। इन पेट्स से बच्चों में दूसरे की केयर करने की भावना आती है।
No comments:
Post a Comment