कैसे करे रसोई के कपड़ों की सफ़ाई
रसोई घर के कपड़ो को साफ़ करने और चमकदार बनाने के लिए उन्हें गर्म पानी में डिटर्जेंट मिलकर आधा घंटा भिगों दे। फिर इन्हे धो ले।
यदि कपडा ज्यादा गन्दा है तो एक चमच्च बेकिंग सोडे को पानी में डाल कर आधा घंटा भिगो दे फिर डिटर्जेंट वाले पानी में धो दे। कपडा साफ़ हो जायेगा।
यदि कपडे पर गहरे दाग लग गए है तो कपडे धोते समय सर्फ़ में थोड़ा सफ़ेद सिरका मिला दे फिर अच्छे से धो दे दाग़ साफ हो जायेगे।
किचन टॉवल धोते समय सर्फ़ वाले पानी में थोड़ा सा निम्बू का रस डाल दे इससे टॉवल साफ़ तो होगा साथ ही उसमे भीनी भीनी महक भी आएगी।
रसोई वाले कपडे को हमेशा धूप में सुखाए क्योकि सूरज की धुप से कपड़ो पर जो भी कीटाणु होंगे हो ख़तम हो जायेंगे।
No comments:
Post a Comment