असरकारक वास्तु टिप्स जो आप की जिंदगी को खुशहाल बना देगी
हमारे जीवन में अकसर अनेको परेशानियाँ घेरे रहती है जिसके कारण हमारा जीवन दुखी रहता है। दोस्तों यदि आप इन तरीको को अपने जीवन में उतार लेंगे यकीन मानो जीवन में परिवर्तन आ जायेगा।
* तुलसी की पौधे को हमेशा पूर्व दिशा की और रखना चाहिए और ध्यान देना चाहिए की ये कभी सूखे न। सुबह शाम तुलसी के पौधे में दिया जरूर जलाना चाहिए।
* घर में कही से पानी नहीं टपकना चाहिए। पानी टपकना मतलब पैसों का बहना है। यदि घर के किसी भी हिस्से से पानी टपकता है तो तुरंत मरमत करानी चाहिए।
* पानी की निकासी हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में हो ये शुभ होता है घर बनाते समय इस बात का ध्यान रखें।
* घर में कभी भी टूटा फूटा कबाड़ का सामान नहीं रखे इससे घर में परेशानियां और तनाव रहता है।
* घर में यदि फूलों को सजाते है तो ध्यान दे कभी भी घर में सूखे फूल नहीं रखें।
* घर के तीन दरवाजे कभी भी एक रेखा में न हो इस बात का खास ध्यान रखें। यदि घर में तीन दरवाजे एक रेखा में है तो दरवाजों को पर्दो के सहायता से बंद कर दे।
* सुबह सबसे पहले जब भी रोटी सेके तो तवे पर कुछ बुँदे दूध की डाले फिर रोटी सके इससे घर में बरकत आती है।
* हर गुरुवार तुलसी के पौधे को दूध से सींचना चाहिए।
* सप्ताह में एक बार गूगल का धुँआ देना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का शमन होता है।
No comments:
Post a Comment