क्या आप जुराब पहन कर सोते है ?
क्या आप जुराब पहन कर सोते है तो अपनी ये आदत बदल डाले नहीं तो हम को कई परेशानियों से गुजरना पड़ेगा। आओ जाने जुराब पहन कर सोने से क्या होता है।
* यदि आपने तंग मोज़े पहन रखे है तो इससे आप के पैरों का रक्तसंचार सही से नहीं हो पायेगा और आप के पैरो में सूजन आ सकती है। पैरो में रक्तसंचार अधिक होने से आप को बेचैनी हो सकती है और आप को अचानक अधिक गर्मी लग सकती है।
* यदि ज्यादा देर तक आप मोज़े पहनते है आपके पैरों में अकड़न हो सकती है। पैरों के रक्तसंचार में रूकावट आ सकती है जो बाद में पैरों और पंजो में दर्द का कारण बन सकता है।
* यदि आप अधिकतर मोज़े पहन कर रहते है तो आपके पैर को हवा नहीं लगेगी और पैरों में पसीना आने से उसमे फंगस इन्फेक्शन हो सकता है।
* यदि आप मोज़े पहन कर सोते है तो पैरों में पसीना आने से खुजली के समस्या हो सकती है।
यदि आप मोज़े पहन कर सोना चाहते है तो मोज़े थोड़े खुले हो ताकि पैरों में किसी भी प्रकार की घुटन न हो रक्तसंचार सही प्रकार से होता रहे।
No comments:
Post a Comment