Friday, May 15, 2020

कठिन समय का तूफान चला जायेगा ये वक्त खुद को मजबूत बनाने का है न की टूटने का है।

इन दिनों लॉक डाउन के कारण लोगों का  समय घर में रहने में बीत रहा है। लोगों की दिनचर्या पहले जैसी नहीं रही है सब कुछ अस्तव्यस्त सा हो गया है। लोग ने अपनी दिनचर्या को  ज्यादा सोने ,ज्यादा खाने और घंटों टीवी और मोबइल में व्यस्त कर लिया है , जिसके कारण लोगों को कई स्वास्थ्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे मोटापा , मांसपेशियों का जाम होना , मधुमेह की समस्या , अनिद्रा यहाँ तक कुछ लोग अवसाद में जा रहे है।  हमें समझाना होगा कि ये वक़्त अभी सही नहीं चल रहा है और न ही हमारा इसपर कोई कण्ट्रोल है पर  इसका मतलब ये नहीं है कि हमें हार मान लेनी चाहिए। हमे खुद को संयमित रखना होगा इसमें ही समझदारी है।

Young positive thinking woman.


क्या करे खुद को संयमित करने के लिए ?


सकारत्मक रखे खुद को ---- खुद को सकारत्मक रखना भी बहुत बड़ी चुनौती होती है और हमें इस चुनौती को स्वीकार करना चाहिए। इसके लिए मन में अच्छे अच्छे विचार लाने होंगे जो बाते हम नकारत्मक बनती  है उनको दूर करना होगा जैसे  हर समय न्यूज़ से अपडेट रहने की ,
ये आदत अच्छी है परन्तु घर में रहने और खुद कुछ न कर पाने में ये आदत नकारत्मक भी बना रही है। इसके लिए  खाना खाते समय या सुबह उठते ही न्यूज़ न देखे बल्कि सुबह उठने के बाद थोड़ी देर खुली हवा में टहले ,योग और ध्यान का अभ्यास करे और  धीमा धीमा संगीत सुने इससे मन खुश रहेगा। जब मन खुश रहेगा तभी तो हम पॉजिटिव सोच सकते है। Positive thinking word and arrow signpost

गुड फील लेबल लगा ले ----  कुछ लेबल बनाये जिसमे प्रेरित करने और मन को खुश रखने वाले शब्द या वाक्य लिखे हो जैसे कीप स्माइलिंग , लव , हैप्पी ऑलवेज आदि और कुछ कार्टून और इमोजी का इस्तेमाल भी कर सकते है , इन लेबल को घर में वहाँ वहाँ  लगा दे जहाँ पर घर के सदस्यों की नज़र पड़ती हो जैसे शीशे पर , अलमारी पर , लैपटॉप , कंप्यूटर टेबल ,खाना खाने की टेबल या मोबाइल पर। negative thinking and posifitive life

बचे ऐसी बातों से जिसमे घर के सदस्यों के साथ मतभेद होता है ------ आजकल घर में सभी सदस्य एक साथ रहते है तो मुमकिन है लोगों में मतभेद होना। इसके लिए कोशिस करनी चाहिए कि सामने वाले की बात को ध्यान से सुना जाये यदि आपको कोई बात अच्छी नहीं लगती है तो विरोध करने में मीठे शब्दों का प्रयोग करे या उस समय आप किसी भी बात का ज़बाब न दे इससे मतभेद कम होगा।

गाना  और डांस का अभ्यास ----- मूड को अच्छा करने के लिए गाना  और डांस का सहारा लेना सबसे अच्छा विकल्प है। यदि गाना गाना न भी  आता हो तो कोई बात नहीं चलते म्यूजिक के साथ गुनगुना कर तो देखों मन में आनंद भर जायेगा। नाचना  आता हो तो क्या बस म्यूजिक के साथ थिरक ले।  म्यूजिक के साथ डांस करने से व्यायाम भी होगा और मन प्रफुलित होगा।  रोज इस अभ्यास के साथ आपके जीवन में सकारत्मकता आयेगी। 

दूसरों में कमियां न निकले ------ घर में कलह का कारण एक दूसरे में कमियाँ निकलना होता है। हमें ये समझना चाहिए दुनियाँ में कोई ही सौ प्रतिशत नहीं है कुछ न कुछ कमी सब में है और सबका काम करने का तरीका अलग अलग होता है और कभी भी कोई दूसरे के अनुसार काम नहीं करता है। सबके काम करने की कुशलता उसके अनुभव और आवश्यकता  के अनुसार होती है।
Man pulling the curtain up to a new colorful world.

दूसरों की मदद करे ------ खुद को खुश रखने का सबसे अच्छा उपाय दुसरो की मदद करना है। जब हम मन से किसी दूसरे की मदद करते है तो हमारे मन में संतोष की भावना आती है और हमारे मन से नकारत्मक विचार दूर हो जाते है। इससे हमें अपने जीवन की सरहाना और उसका मूल्य का समझ में आता है।

हँसते मुस्कारते रहो ----- लाइफ में जब कुछ भी अच्छा न हो रहा हो तो सब कुछ भगवान पर छोड़ दो और छोटी  बातों पर मुस्कारों।  इसके लिए जोक्स सुनों या पढ़ो , कुछ ऐसी लाइफ की घटना को  याद  करो जिससे आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाये। यदि ये भी न हो तो कभी ऐसे ही जोर जोर से खिलखिला दो। यकीन मानो इससे आपका मूड एकदम बदल जायेगा आप खुद को तरोताजा महसूस करोगे।

कुदरत के नज़रों का मजा ले ----- घर में भी रह कर आप कुदरत के नज़रों का मजा ले सकते हो जैसे सुबह जल्दी उठ कर उगते सूरज को निहारना   या शाम के समय डूबते सुरज को निहारना , घर के गमलों में लगे फूलों को देखना और उनकी देखभाल करना  , पशु पक्षियों को देखना और उनके खाना -पानी के व्यवस्था करना आदि। मौसम रोज रंग बदल रहा है इन सब के चित्रों को संग्रहित करना और अपने स्टेटस और सोशल मीडिया पर शेयर करने का मजा भी कुछ अलग है। इन आदतों से आपके अंदर सकारत्मक ऊर्जा का संचार  होगा
THINK POSITIVE, TALK POSITIVE, FEEL POSITIVE. Inspirational phrases on bright yellow background

खुद को सुधारे ----- माना ये वक्त  मुश्किल भरा है पर इस वक्त ने हमें ये भी इशारा दिया है की हम खुद को भी सुधारे। खुद को सुधारने से मतलब उन सब कामों में निपुणता हासिल करनी है जो हमारे लिए मुश्किल बने हुए थे जैसे यदि आपको ऑफिस में काम करते समय किसी सॉफ्टवेयर में काम करने में मुश्किल होती है तो उस सॉफ्टवेयर में निपुणता हासिल की जा सकती है। ऑनलाइन में ऐसे कई सॉफ्टवेयर और वीडियों है जो आपके काम करने के तरीकों को सुधर सकते है और आपको समय के साथ अपडेट भी करते है जो समय अभाव के कारण पहले मुश्किल था।

खुद पर भरोसा रखे ----- मुश्किल परिस्थितियों में भविष्य का चिंतन न करके आज का केवल केंद्रित करे।  खुद पर ये भरोसा करे चाहे परिस्थिति चाहे जो भी हो वो ज्यादा दिन तक नहीं रहती है जैसे रात कितनी भी लम्बी और काली हो सुबह उतनी ही रंगीन और सुहानी होती है। अच्छे दिनों को याद करे। हमने जो भी जितना भी पाया है उसका ईश्वर से धन्यवाद करे इससे आपको आनंद और शक्ति के साथ इस कठिन समय गुजरने की हिम्मत और हौसला मिलेगा जो आपकी राह को आसान बनायेगा।

Monday, May 11, 2020

गर्मियों में बालों की देखभाल करना अब है बहुत आसान। ये जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी।

गर्मियों में बालों की देखभाल करना अब है बहुत आसान। ये जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी।
 अकसर गर्मियों के मौसम में हमारे सिर के बालों में खुजली ,चिपचिपापन, बालों का दोमुँहे होना, बालों का सूखापन , बालों का बेजान होना, बालों का रंग बदलना  या बालों का गिरना आदि समस्या हो जाती है जिसका कारण तेज धूप , पसीना और सूखी हवा।  ज्यादा गर्मी के कारण पसीना आता है जिसके कारण त्वचा के रोमछिद्र बड़े है। बालों में अधिक पसीना आने से बालों में खुजली होने लगती है  और बालों की जड़े कमजोर  पड़ जाती है. तेज धूप के कारण बाल झुलस जाते है और दोमुंहे हो जाते है।   गर्मियों के मौसम में बालों को स्वस्थ रखना एक बहुत बड़ी चुनौती है। बालों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए हमें खानपान के साथ बालों के लिए कुछ उपाय भी करने पड़ते है। 
बालों को रोज धोना सही नहीं है। 
ज्यादा गर्मी के कारण  बालों में खुजली और रुसी और बालों का चिपचिपा होने की समस्या होती है और हमें महसूस होता है की बाल गंदे हो गए है। बालों को धोना सही है पर रोज नहीं। रोज धोने से बालों में जो नेचुरल आयल होता है वो ख़तम हो जाता है जिसके कारण बाल अपनी चमक खो देते है और रूखे और बेजान से हो जाते है। बालों के स्वास्थ्य के लिए एक दिन छोड़ कर बाल धोना चाहिए। 
बालों के लिए उचित शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल बालों में आएगी नई जान अगर लगाएंगी ...
बालों को धोने के लिए अच्छी किस्म के शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करना उचित रहता है क्योकि ये  बालों की क्षति को पूरा करते है। सप्ताह में एक बार बालों में हेयर पैक लगाना चाहिए इसे बालों को मजबूती मिलती है। 
कंघी करना 
बालों में ज्यादा कंघी करने से बाल रूखे और बेजान हो जाते है और कमजोर हो कर टूट जाते है। गीले बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए इससे बाल कमजोर होते है। बालों को सुलझाने के  लिए अच्छी किस्म के फाइबर  ब्रश और कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए। 
खानपान 
बालों की ऊपरी देखभाल के साथ बालों को स्वस्थ बनाने के लिए सही खानपान का ध्यान रखना भी जरुरी है। इस बात का ध्यान रखना चाहिए की खाने में प्रोटीन , विटामिन की उचित मात्रा हो साथ ही खाने में ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जिसमे आइरन , ओमेगा थ्री फैटी एसिड और विटामिन सी और ज़िंक प्रचुर मात्रा में हो। 
तेल मालिश अरंडी के तेल का बालों की कंडीशनिंग ...
बालों को मजबूती और चमक देने के लिए हफ्ते में दो बार तेल मालिश करनी चाहिए। मालिश के लिए तेल नारियल या आंवला का सबसे अच्छा होता है क्योकि ये सर को ठंडा भी रखते है। मालिश के अच्छे परिणाम के दो और तीन तेल मिलकर मालिश करे इससे बालों में सभी प्रकार के पोषक तत्वों की पूर्ति होगी। 
बालों को धूप से बचाये 
गर्मियों में बालों को धूप से बचाना जरूर चाहिए क्योकि तेज धूप से बालों की चमक ख़तम हो जाती है और बालों का रंग बदल जाता है। बाल रूखे और कड़े हो जाते है। यदि आपको घर से बाहर जाना ही है तो सर पर सूती कपडा या टोपी का इस्तेमाल करना चाहिए। 
केमिकल का इस्तेमाल 
बालों को सुंदर बनाने के लिए बाजार में कई प्रकार के केमिकल पदार्थ मिलते है जो बालों की प्राकृतिक चमक को कम कर बालों को बेजान बना देते है।  इन केमिकल की जगह घर के कुछ प्राकृतिक पैक और चीजों के इस्तेमाल से भी अच्छे परिणाम आते है। जैसे बालों को सेट करने के लिए जेल के जगह एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी अच्छा परिणाम देता है। 
हेयर ड्रायर या ब्लोर  का इस्तेमाल 
कभी कभी बालों में ड्रायर का इस्तेमाल इतना हानिकारक नहीं होता है जितना रोज करने से होता है। ज्यादा हेयर ड्रायर या ब्लोर  का इस्तेमाल बालों के लिए हानिकारक होता है इससे बालों का प्राकृतिक तेल जल जाता है और बालों की ऊपरी सतह पर नुकसान पहुँचता है जिसका नतीजा बालों का दोमुँहे रूखे और बेजान होना होता है। कोशिश करनी चाहिए बालों को प्राकृतिक  तरीके से ही सुखाया जाये यदि किसी विशेष अवसर पर बालों को सेट करना ही है तो रोलर्स से सेट करे नहीं तो ड्रायर का इस्तेमाल दूर से करे  और कोशिश करे की ड्रायर कोल्ड ब्लो वाला हो। 
बालों का कलर 
हम बालों को सुंदर दिखने के लिए बालों को कलर करते है ये कलर प्राकृतिक या केमिकल युक्त हो सकते है। बालों को कलर करने के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे आँवला , मेहँदी आदि। यदि केमिकल युक्त कलर करना ही है तो अमोनिया फ्री कलर का इस्तेमाल करना चाहिए। 

बालों  के लिए  कुछ आसान से हेयर पैक जो  इन गर्मियों में आपके  बालों को सुंदर मुलायम और सिल्की बना देंगे  एक बार आप भी इन हेयर पैक को आजमा कर देखे। 

केला ---केले का हेयर पैक बालों के लिए बहुत अच्छा होता है। केले में पाये जाने वाले पोषक तत्व बालों को गर्मी के कारण बालों में खुजली और डैंड्रफ के समस्या से निजात दिलाते है और बालों को मुलायम ,घना और मजबूत बनाते है 

ऐसे बनाये केले का पैक ---- दो केलों को  मिक्सी में मैश कर ले फिर छन्नी में छान ले ताकि हमें एक स्मूथ पेस्ट मिल सके और रेशा बालों से अलग हो सके। केले के पेस्ट में एक अंडा ,एक चमच्च शहद और एक चम्मच नारियल या जैतून का तेल डाल कर अच्छी तरह मिला ले। बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगा कर छोड़ दे। एक घंटे के बाद बालों को धो ले। 

दही ---- दही एक पौष्टिक पदार्थ है जितनी ये सेहत के लिए अच्छी है उतनी ही ये हमारे बालों की लिए अच्छी है। दही से बालों को पोषण मिलता है। इससे बाल मुलायम , डैंड्रफ फ्री, मजबूत , चमकदार और घने बनते है। Natural Home Remedies for Thinning Hair Treatment in Women and Men ...

ऐसे बनाये दही का पैक --- एक कटोरी दही को बालों में अच्छी तरह लगाए फिर आधे घंटे के बाद बालों को धो ले। 
दही में दो चमच्च मेहँदी डाल कर मिला ले इसमें एक चमच्च नारियल का तेल मिलाकर लगा ले आधे घंटे सूखने के बाद धो ले। 
दही में एक  अंडा मिलाकर बालों में लगाए फिर एक घंटे के बाद सिर धो ले। 

दूध ---- दूध में पाया जाने वाला प्रोटीन बालों के लिए बहुत अच्छा है ये बालों को मुलायम , चमकीला और मजबूत बनता है। 

ऐसे बनाये दूध का पैक ----आधी कटोरी दूध में एक चमच्च नारियल का तेल और एक चमच्च शहद मिलाकर बालों में अच्छी तरह लगा ले आधी घंटे के बाद बालों को अच्छी तरह धो ले। 

चावल का पानी ------ चावल में पाया जाने वाला बी काम्प्लेक्स और विटामिन्स हमारे बालों के लिए बहुत अच्छे होते है। चावल का पानी हम दो प्रकार से ले सकते है एक चावल को भिगो कर जो पानी मिलता है दूसरा चावल को उबाल कर चावल की मांड। दोनों प्रकार का पानी उपयोगी है इससे बालों में मजबूती आती है तथा बालों की गंदगी पूरी तरह से साफ हो जाती है। 

ऐसे बनाये चावल का पैक ---- एक कटोरी चावल के पानी  में आँवला पाउडर , संतरे का छिलके का पाउडर को मिला कर बालों में लगाए सूखने के बाद बालों को धो दे। 

एलोवेरा ----- एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो हमे लिए बहुत उपयोगी है। ये बालों को सुन्दर ,मजबूत और चमकदार बना सकता है।  एलोवेरा में 20 प्रकार के मिनरल्स ,12 प्रकार के विटामिन्स , और 18 प्रकार के एमिनों एसिड्स पाए जाते है। एलोवेरा जेल फंगस ,रुसी  और बालों के डेड सेल्स को दूर करता है। 

ऐसे लगाए एलोवेरा पैक ----- एक एलोवेरा की पत्ती ले कर उसका गुदा निकल कर पीस ले। इस जेल में को चाहे आप ऐसे ही बालों में लगा ले या इस जैल में नारियल का दूध मिला कर लगा ले। एलोवेरा जेल में अंडा मिलकर हेयर पैक बनाया जा सकता है। इसके लिए एक अंडे में एलोवेरा जेल की दो चमच्च अच्छी तरह मिलाकर लगा ले।






Friday, May 8, 2020

सहेली के सुझाव: घर की सफ़ाई करे इन ईकोफ्रैंडली तरीकों से,अपना घर बन...

सहेली के सुझाव: घर की सफ़ाई करे इन ईकोफ्रैंडली तरीकों से,अपना घर बन...: घर की सफ़ाई करे इन ईकोफ्रैंडली तरीकों से,अपना घर बनाये कीटाणुरहित और चमचमाता  हम सभी अपने घर को साफ़ सुथरा और कीटाणुरहित बनाना चाहते है जिस...

Thursday, May 7, 2020

सहेली के सुझाव: घर की सफ़ाई करे इन ईकोफ्रैंडली तरीकों से,अपना घर बन...

सहेली के सुझाव: घर की सफ़ाई करे इन ईकोफ्रैंडली तरीकों से,अपना घर बन...: घर की सफ़ाई करे इन ईकोफ्रैंडली तरीकों से,अपना घर बनाये कीटाणुरहित और चमचमाता  हम सभी अपने घर को साफ़ सुथरा और कीटाणुरहित बनाना चाहते है जिस...

घर की सफ़ाई करे इन ईकोफ्रैंडली तरीकों से,अपना घर बनाये कीटाणुरहित और चमचमाता

घर की सफ़ाई करे इन ईकोफ्रैंडली तरीकों से,अपना घर बनाये कीटाणुरहित और चमचमाता 

हम सभी अपने घर को साफ़ सुथरा और कीटाणुरहित बनाना चाहते है जिसके  लिए हम अनेकों तरह की चीजों का इस्तेमाल करते है। इनमे से कुछ प्राकर्तिक चीजे और कुछ केमिकल्स युक्त चीजे होती है। केमिकल्स युक्त चीजों से सफाई करने से हमें कई हानिकारक परिणामों को भी भुगतना पड़ता है। इन  केमिकल्स से  हमारी त्वचा पर कोई रेक्शन भी  हो सकता है साथ ही ये पर्यावरण को  हानि पहुँचा सकते है।

अकसर  बाजारों में बिकने  वाले सामान  बहुत हमारी जेब पर  भारी होते है। ये सोचना गलत है कि  कीटाणुरहित    सफाई  केवल महँगे केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स से होगी। कीटाणुरहित चमचमाती सफाई  सस्ती  और घर में आसानी से मिलने  वाली चीजों से भी हो सकती है। इन चीजों से कोई हानिकारक प्रभाव भी नहीं पड़ता है तथा ये जेब पर भारी भी नहीं होती है। आइये जानते है ऐसी ही कुछ घरेलू चीजे जिनसे  हम अपने घर को कीटाणुरहित और चमकदार रख सकते है।

बेकिंग सोडा 

रोजाना सुबह खाली पेट बेकिंग सोडा ... बेकिंग सोडे को हम अच्छी तरह जानते है इसका इस्तेमाल हम अनेकों चीजों में करते है।  इससे मीठा सोडा या खाने का सोडा भी कहा जाता है। इसको सोडियम बाइकार्बोनेट के नाम से भी जानते  है। ये एक ठोस क्रिस्टल होता है जिसको पीस कर पाउडर बना कर इस्तेमाल किया जाता है। छूने पर ये थोड़ा दरदरा सा होता है।
 बेकिंग सोडा  एक ऐसा प्रोडक्ट है हमारे शरीर, बाल और त्वचा के लिए हर तरह से फायदेमंद तो है ही साथ ही ये घर और बाहर की सफाई के लिए भी काम में आता है।इसकी सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि ये कभी खराब नहीं होता है पर इसे नमी से बचाना चाहिए क्योकि नमी के कारण ये खराब हो सकता है। ये बहुत अच्छा कीटाणुनाशक भी है। आईये जानते है बेकिंग सोडा के कुछ इस्तेमाल।
  • घर के कूड़े के डिब्बे से बदबू को दूर करने के लिए कूड़ा डालने से पहले बेकिंग सोडा के पाउडर को थोड़ा छिड़क दे। इससे कूड़े में से बदबू नहीं आती है। 
  • वॉशबेसिन या रसोई की सिंक में कूड़ा फॅसने से नाली रुक जाती है इस समस्या के लिए एक आधा कप बेकिंग सोडा  नाली पर डाल दे फिर थोड़ा पानी डाले नाली से कचरा साफ़ हो जायेगा। 
  • फ्रिज में अकसर खाने की महक हो जाती है इसके लिए एक छोटी कटोरी में बेकिंग सोडा डाल कर रख दे इससे फ्रिज की महक ख़त्म हो जाती है। 
  • हम अपने घर में माइक्रोवेव , ओवन , टोस्टर आदि का इस्तेमाल करते है। इन उपकरणों में एक महक आने लगती है और इन पर तेल और खाने के निशान आदि लग जाते है। इन उपकरणों की सफाई के लिए बेकिंग सोडा में नीबू का रस मिला कर साफ करे। इन उपकरणों से निशान भी साफ़ हो जायेगे साथ ही महक भी गायब हो जायेगी। 
  • किचन स्लैब पर निशान को साफ करने के लिए गुनगुने पानी में सोडा मिलाकर साफ करे इससे स्लैब पर लगी गंदगी ,चिकनाई और निशान साफ हो जायेगे। 
  • जले बर्तन पर लिक्विड सोप में सोडा मिलाकर बरतन पर लगा कर 6 -7 घंटे लगा कर छोड़ दे। इससे बरतन पर जमी गंदगी आसानी से निकल जायेगी। 
  • रसोई के इस्तेमाल में होने वाले कपड़ों को लिक्विड सोप के साथ सोडा मिलकर गर्म पानी में धोने से निशान तो साफ़ होंगे ही साथ ही कपडे कीटाणुरहित और चमकेंगे। 
  • टोस्टर ,ग्रिल आदि को साफ करने के लिए इन पर बेकिंग सोडा छिड़क दे फिर हलके गीले कपडे की मदद से साफ करे। 
  • घर में बिछे कारपेट में नमी के कारण बदबू आने लगती है। इसके लिए कारपेट पर बेकिंग सोडा छिड़क दे फिर वैक्यूम क्लीनर  या ब्रश की सहायता से साफ करे।  कारपेट से गंदगी और बदबू दोनों की ख़तम हो जायेगी। 
  • सब्जियों और फलों  को कीटाणुरहित और कीड़ों से मुक्त करने के लिए गर्म पानी में बेकिंग सोडा को डाल कर पानी में 10 -से 15 मिनट फल और सब्जियों को डुबो कर रखे। इन पर जो भी यूरिया ,केमिकल्स और कीटाणु होंगे वो साफ हो जायेगे।  

नमक

Salt Upay Can Make You Rich, It Will Protect You With Evil Eyes ...नमक का इस्तेमाल हम खाने में स्वाद के लिए इस्तेमाल करते है क्या आपको पता है कि नमक बहुत अच्छा कीटाणुनाशक और एक अच्छा क्लीनर भी है।

  • सब्जियों और फलों  को कीटाणुनाशक बनाने के लिए आप जो भी सब्जियाँ और फल आप  बाजार से लाते है उनकों एक बाल्टी पानी में दो चमच्च नमक डाल कर डुबो दे फिर साफ़ पानी से फल और सब्जियों को धो ले। सब्जियों पर जितने भी कीटाणु लगे है वो सब्जियों और फलों से निकल कर बाहर आ जायेगे और मर जायेंगे फल और  सब्जियाँ कीटाणुरहित हो जायेंगी साथ ही इनकी पोषकता पर कोई असर नहीं होगा। 
  • घर के खाना पकाने के उपकरण जैसे माइक्रोवेव , टोस्टर आदि पर गंदगी और चिकनाई लगी होती है जिसे साफ करना मुश्किल भरा काम होता है। इस काम को आसान बनाने के लिए नमक एक बहुत अच्छा क्लीनर है। नमक मिले गर्म पानी में मलमल या नरम सूती  साफ कपडा भिगो कर अच्छी तरह निचोड़ ले फिर इन उपकरणों को पोछे सारी गंदगी साफ़ हो जाएगी साथ ही इन उपकरणों पर जो भी कीटाणु होंगे वो भी मर जायेगे। 
  • यदि घर में पोछा लगते समय पानी में थोड़ा सा नमक मिला लिया जाये इससे फर्श कीटाणु रहित हो जायेगा साथ ही फर्श पर लगे निशान भी गायब हो जायेगे। 
  • घरों में अक्सर चीटियाँ बहुत तंग करती है। चीटियों की परेशानियाँ से मुक्ति पाने के लिए घर में जहाँ भी चीटियाँ नजर आती है या जहाँ भी उनके बिल है वहाँ पर नमक को छिड़क दे चीटियाँ गायब हो जायेगी। 
  • कांच के बर्तन न इस्तेमाल होने के कारण बिरंगे और चमकहीन हो जाते है या उन पर दाग़ धब्बे के निशान लग जाते है।  ऐसे ही निशान को साफ़ करने के लिए गर्म पानी में थोड़ा सा नमक घोल कर कांच के बर्तनों को डुबो दे फिर लिक्विड सोप से साफ़ करे। बर्तनों से निशान गायब हो जायेगे और उनमे नई सी चमक आ जायेगी। 

सिरका या विनेगर

Cleaning with Vinegar - 7 Tips - Bob Vilaसिरका या विनेगर का इस्तेमाल हम खाना पकाने , अचार , चटनी बनाने  के लिए इस्तेमाल करते है। सिरका एक बहुत अच्छा कीटनाशक और नोटॉक्सिस है। इसका इस्तेमाल हम घर की सफाई के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। ये बहुत ही सस्ता और अच्छा कीटाणुनाशक है।

  • कभी कभी हमारे घर के कमरे या घर में किसी कारण से गंध आने लगती है ऐसी ही गंध से छुटकारा पाने के लिए एक छोटी कटोरी में सिरके को कमरे में खुला रख दे आप देखेंगे की धीरे धीरे कमरे में से गंध ग़ायब होने लगी है। 
  • हमारे घरों में अक्सर लहसून, प्याज  या नॉनवेज पकता है जिससे हमारे हाथों में या जिन उपकरणों (चाकू , मिक्सर का जार आदि ) का इस्तेमाल हम करते है उन पर इनकी गंध रह जाती है ऐसी ही गंध को हटाने के लिए सिरके और पानी की बराबर मात्रा लेकर साफ कर गंध चली जायेगी। 
  • कभी कभी गलती से कपडे ,तौलिये  आदि गीले रह जाते है जिसके कारण इनमे गंध हो जाती है इस गंध को दूर करने के लिए कपड़ों को वाइट विनेगर वाले पानी में डुबो दे एक घंटे बाद इन्हे धो दे या वाशिंग मशीन में सर्फ़ के साथ विनेगर मिला दे गंध चली जायेगे और कपडे अच्छे साफ़ हो जायेगे। 
  • घर के वाशबेसिन या सिंक की नालियाँ कूड़ा करकट जमने से जाम हो जाती है। ऐसी नालियों को खोलने के लिए आधा कप सिरका और आधा कप वाइट विनेगर मिलकर नालियों में डाले और आधे घंटे के लिए छोड़ दे , नालियों में जमा कचरा गल कर निकल जायेगा और नालियाँ साफ़ हो जायेगी। 
  • कांच का फर्नीचर , कांच के खिड़कियों और उनके हैंडल , दरवाजे  और  दरवाजों के हैंडल को साफ और कीटाणुरहित बंनाने के  लिए पानी और वाइट विनेगर को बराबर मात्रा में मिळाले और नरम कपडे को इस मिश्रण में भिगों कर साफ करे। आप देखेंगे की निशान गायब हो गए है और एक प्रकार की चमक आ गयी है। 
  • फर्श पर पोछा लगाने के लिए यदि सिरके को पानी में मिलाकर पोछा लगाया जाये तो फर्श पर निशान साफ तो होंगे ही साथ ही फर्श कीटाणुरहित हो जायेगा। 
  • बाजारों में बिकने वाली फल और सब्जियों पर कई प्रकार के कीटनाशक , यूरिया आदि केमिकल लगे होते है इन कैमिकलों से हानिकारक प्रभाव हटाने के लिए सब्जियों और फलों को सिरके मिले पानी में 15 मिनट डुबो दे फिर साफ़ पानी से फल और सब्जियों को धो ले इससे फलों और सब्जियों पर लगे सारे हानिकारक पदार्थ हट जायेगे। 
  • घर में रखे डिब्बों से अक्सर रखे हुए सामान की गंध समा जाती है जिससे इसका इस्तेमाल दूसरी चीज के साथ नहीं कर पाते है ऐसे समस्या से मुक्त होने के लिए इन डिब्बों को विनेगर मिले पानी में कुछ देर रख दे गंध गायब हो जायेगी। 
  • घर में सजे ताजे फूलों को ज्यादा देर तक ताजा बनाना चाहते है तो फूलदान में एक चमच्च सिरका मिला दे फूल लम्बे समय तक ताजा रहेंगे। 
  • घर में लगे पौधों पर अक्सर कीड़े लग जाते है जिसके कारण पौधा अपना विकास नहीं कर पता है। पौधों पर लगे इन कीड़ों को हटाने के लिए वाइट विनेगर  को पानी की बराबर मात्रा में लेकर पौधों पर छिड़काव करे और थोड़ा सा पौधों की जड़ में डाल दे इससे पौधों के कीड़े मर जायेगे और पौधों फिर से अच्छी तरह विकास करेगा। 
  • बच्चे अक्सर रंगों और पेंसिल से दीवारों पर अपनी कलाकारी दिखाते है इससे दीवारे खराब हो जाती है। दीवारों से ऐसे पेंसिल और रंगों के निशान को हटाने के लिए विनेगर को पानी में मिलाकर नरम कपडे से दीवार को साफ करे निशान चले जायेगे। 

नीबू 

नींबू के फायदे और नुकसान – Lemon (Nimbu ...नीबू बहुत गुणी होता है। इसका इस्तेमाल हमारे घरों में नीबू का  कई चीजों में किया जाता है। नीबू जितनी हमारी सेहत के लिए अच्छा है उतनी ही अच्छी तरह ये साफ सफाई भी कर सकता है।

  • यदि नीबू की माइक्रोवे में 10 सेकंड तक गर्म करके फिर नीबू के टुकड़ों को नमक  उसके साथ यदि घर की कुंडियां ,दरवाजों और खिड़कियों के हैंडल्स को साफ करे तो ये चमक जायेगे साथ ही इनपर लगे हानिकारक कीटाणु और वाइरस भी समाप्त हो जायेगे। 
  • घर में अक्सर चांदी ,पीतल ,या कॉपर की चीजें  काली और बदरंग हो जाती है इन चीजों को चमकाने के लिए नीबू को दो भागों में काट कर फिर उस पर खाने वाला सोडा लग कर पीतल , चांदी और कॉपर पर रगड़े। इससे इनके निशान तो साफ होंगे साथ ही ये नई सी चमकेगी। 
  • कांच के सामान और खिड़कियों को साफ करने के लिए नीबू के रस को पानी में मिलकर स्प्रै करे फिर नरम कपडे से पोछ दे। इनपे लगे निशान गायब हो जायेगे और ये नए से चमकेंगे। 
  • यदि घर के फ्रिज में फलों और अन्य सामानों की महक हो गयी है तो नीबू के टुकड़ों को एक कटोरी में पानी में डुबो कर फ्रिज में रख दे महक गायब हो जायेगी। 
  • माइक्रोवेव को साफ करने के लिए नीबू की टुकड़ों को एक कटोरे पानी में डाल कर पांच मिनट तक माइक्रोवेव चला दे फिर साफ नरम कपडे से माइक्रोवेव को पोछे। माइक्रोवेव पर लगी सारी गंदगी साफ़ हो जायेगी। 
  • घर का सिंक यदि चिकनाई के कारण गन्दा हो गया है तो नीबू ,नमक और लिक्विड सोप का पेस्ट बनाकर सिंक पर लगाए और साफ करे चिकनाई साफ़ हो जायेगी और सिंक नया सा चमकने लगेगा।